Gurukul Pathshala के डायरेक्टर Suri Sir ने भारत के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाने के बाद अपने अनुभव के साथ सन 2014 में गुरुकुल पाठशाला की नींव रखी। धीरे-धीरे अपनी मेहनत व लगन के बल पर हर वर्ष भारी संख्या में डॉक्टर्स का चयन कराया। आज गुरुकुल पाठशाल सिर्फ गोरखपुर में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल का TOP RANK दे रहा है। Suri Sir & Team के प्रयासों से आज भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों AIIMS, JIPMER, KGMC आदि में हजारों छात्र मेडिकल की पढाई कर चुके है और कर रहे हैं। Suri Sir के कुशल निर्देशन में अन्य टीचर भी छात्रों के चयन में उल्लेखनीय योगदान निभाते है, ETS (Gurukul Eklavya Test Series) के माध्यम से Time Management पर विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे विद्यार्थी जब Exam Hall में बैठे तब धैर्य के साथ Exam दे सके तथा अच्छी Performance कर सके। एग्जाम हल में टाइम मैनजमेंट नहीं है तो सिलेक्शन रुक सकता है। गुरुकुल पाठशाल में छात्रों के इसी Point पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे वे एग्जाम हाल में Cool Mind होकर बेहतर Performance दे सके।
Missing address
Gurukul Pathshala के डायरेक्टर Suri Sir ने भारत के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाने के बाद अपने अनुभव के साथ सन 2014 में गुरुकुल पाठशाला की नींव रखी। धीरे-धीरे अपनी मेहनत व लगन के बल पर हर वर्ष भारी संख्या में डॉक्टर्स का चयन कराया। आज गुरुकुल पाठशाल सिर्फ गोरखपुर में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल का TOP RANK दे रहा है। Suri Sir & Team के प्रयासों से आज भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों AIIMS, JIPMER, KGMC आदि में हजारों छात्र मेडिकल की पढाई कर चुके है और कर रहे हैं। Suri Sir के कुशल निर्देशन में अन्य टीचर भी छात्रों के चयन में उल्लेखनीय योगदान निभाते है, ETS (Gurukul Eklavya Test Series) के माध्यम से Time Management पर विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे विद्यार्थी जब Exam Hall में बैठे तब धैर्य के साथ Exam दे सके तथा अच्छी Performance कर सके। एग्जाम हल में टाइम मैनजमेंट नहीं है तो सिलेक्शन रुक सकता है। गुरुकुल पाठशाल में छात्रों के इसी Point पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे वे एग्जाम हाल में Cool Mind होकर बेहतर Performance दे सके।
Nayi Dishayein is an initiative of Hindustan newspaper . It offers content related to career guidance, admission, and other relevant topics with special focus on uplifting youth, women, and marginalized communities through scholarships, financial aid, and entrepreneurship programs.
© Hindustan. All Rights Reserved.