Chairman's Vision                    
                    
                        
                        
                            15 साल पहले एक जून 2010 को 28 साल की उम्र में मैंने शोहरतगढ़ में बोरा पेट्रोल पम्प के बग़ल में 10x10 के कमरे में ‘ फ्रैक्चर क्लिनिक ‘और सिद्धार्थनगर ज़िला मुख्यालय पर अमरलोक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस की शुरुआत की थी , शुरुआती महीनों में एक या दो मरीज़ देखकर काम चलाना पड़ता था कई बार मन में निराशा रहती थी तो नौगढ़ से गाँव लौटते वक्त जगजीत सिंह जी की ग़ज़ल ‘ नये परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है , लंबी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है’ को सुनकर मन को दिलासा देता था , समय बीतता गया और आप सब का प्यार और सहयोग से एक साल बीतते बीतते 100 की OPD प्रतिदिन और 100 ऑपरेशन प्रति महीने करने लगा, काम करने का ऐसा जुनून था कि सुबह 10 बजे से सुबह 4 बजे और कई बार सुबह 7 बजे तक अनवरत  लगभग सात साल काम किया , मन में ज़िले को एक उच्चकोटि का सारी सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल देनें का संकल्प पिता जी के तबीयत ख़राब होने के दौरान 2012में लिया और जनवरी 2016 में VPL Hospital  की शुरुआत की , जो आज पूर्वांचल में लगभग सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका में हैं, अत्यधिक ब्यस्तता के कारण 2018 में शोहरतगढ़ की क्लिनिक बंद करनी पड़ी लेकिन शोहरतगढ़ से प्रेम के कारण फ़रवरी 2024 में होटल राम रक्षा पैलेस की स्थापना की , 2020 में माँ के स्वर्गवास के बाद उनके नाम पर एक शिक्षण संस्थान खोलने का संकल्प लिया और 2025 में चंद्रावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना की। 
        ये सारे कार्य ईश्वर की असीम अनुकम्पा , आप सभी के प्यार और परिवारजनों ,पुरखों के आशीर्वाद से संभव हो पाया ।आप सभी का प्यार यू ही बना रहे और मैं सिद्धार्थनगर के सपनों को नई उड़ान देता रहू।
डा. चन्द्रेश उपाध्याय 
प्रबंधक